उप जिला चिकित्सालय रानीखेत में ओपीडी पर्ची काटने के लिए लगेंगे 2 काउंटर : विधायक नैनवाल

  • भूस्खलन से गिरी दीवार को शीघ्र बनाया जाए

  • विधायक ने भर्ती मरीजों से बात कर चिकित्सा सेवाओं और मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली

रानीखेत (अल्मोड़ा) विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने उप जिला चिकित्सालय रानीखेत पहुंचकर विभागीय अधिकारीयों को निर्देश दिए कि भूस्खलन से गिरी दीवार को शीघ्र बनाया जाए और अस्पताल को सुरक्षित किया जाए। उन्होंने विभाग को कहा है कि शीघ्र ही घटना स्थल का बजट खर्च ब्यौरा भेजे। साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक संदीप दीक्षित को लोगों की सुविधा के लिए ओपीडी पर्ची काटने के लिए 2 काउंटर लगाने को कहा।

गुरूवार को रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने उप जिला चिकित्सालय रानीखेत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 13 सितम्बर को बारिश के बाद गिरी अस्पताल की दीवार व भूस्खलन से हुए नुक्सान का जायज़ा लिया। साथ ही विभागीय अधिकारियों से जल्द डीपीआर बनाने व शासन को भेजने को कहा। वही अतिरिक्त खर्चा आने पर विधायक निधि से देने का आश्वासन भी किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात कर चिकित्सा सेवाओं और मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। विधायक ने अस्पताल के डॉक्टरों की बैठक लेकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की कार्य शैली की सराहना करते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों का बेहतर इलाज करने, ड्यूटी चिकित्सकों को समय पर अपने कार्य में उपस्थित रहने तथा एम्बुलेंस, व्हीलचेयर जैसी आपातकालीन सुविधाओं की 24 घण्टे उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अस्पताल के डॉक्टरों को भी किसी किस्म की लापरवाही को लेकर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

वहां सयुंक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, डॉ संदीप दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन पंत, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, छावनी एकल सभासद मोहन नेगी, मंडल अध्यक्ष राम सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे, दर्शन बिष्ट, संदीप गोयल, दिनेश अग्रवाल, पावस जोशी, मंजीत भगत, डॉ.अमरजीत, रेखा आर्या, सीकेएस बिष्ट, हेमंत महरा, विनोद भार्गव, ललित भगत, तरुण जोशी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!