रानीखेत । महाविद्यालय रानीखेत में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग व करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के द्वारा संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। सत्र में 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सत्र के दौरान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की परामर्शदाता डॉ गीतांजलि भट्ट शर्मा द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑफिस मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि छः माह के कोर्स को करने के बाद छात्र छात्राये विभिन्न सरकरी एवं गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि करियर एडवांसमेंट के लिए भी ये कोर्स लाभकारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्टार्टअप व अन्य रोजगार योजनाओं के दौर में ऑफिस मैनेजमेंट की अत्यधिक आवश्यकता है तथा भविष्य में भी इसकी मांग बढ़ती जाएगी। करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो0 पी एन तिवारी ने कहा कि सर्टिफिकेट कोर्स को करने से महाविद्यालय के विद्यार्थी अपने प्रोफाइल को अधिक प्रभावी बना सकते है। वहां डॉ दीपाली कनवाल, डॉ. निष्ठा शर्मा, आस्था अधिकारी आदि मौजूद रहे। इसके बाद इंटर कॉलेज खिरखेत में भी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि भट्ट शर्मा के द्वारा काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।