राज्य ओलंपिक खेलों के तहत नैनीझील में कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग का आयोजन

नैनीताल  ।   रविवार से दो दिन तक पांचवीं राज्य ओलंपिक खेलों के तहत नैनीझील में कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मल्लीताल में निदेशक आशुतोष बिष्ट ने दावा किया कि राज्य ओलंपिक में पहली बार नैनीझील में जलक्रीड़ा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार और सोमवार को झील में कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग का आयोजन किया जाएगा।

कहा कि यदि हवाओं का रुख सही रहा तो सेलिंग भी करवाई जाएगी। प्रदेश के नौ जिलों से 100 खिलाड़ी नैनीताल पहुंचकर प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं।  बताया कि 500 मीटर और एक किमी दूरी वाले तीनों ही जलक्रीड़ाओं में प्रतिभागी एकल व युगल रूप में प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पीआरओ प्रवीण शर्मा ने बताया रविवार सुबह साढ़े नौ बजे मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व विशिष्ट अतिथि डीएम वंदना सिंह मल्लीताल बोट हाउस क्लब के पास जलक्रीड़ाओं का शुभारंभ करेंगी। बताया कि उक्त खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी अगले वर्ष राष्ट्रीय खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!