नैनीताल। भारत विकास परिषद की ओर से भारत को जानो विषय पर हुई परीक्षा में 11 विद्यालयों के 95 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को गोवर्धन कीर्तन हाल में हुई प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रियांशु पोखरिया, हर्षित अधिकारी और तरुण नैनवाल की जोड़ी अव्वल रही । सीनियर वर्ग में एमएल साह बाल विद्या मंदिर की चयनिता दुम्का, राफिया रफत, प्रियांशु बिष्ट की जोड़ी अव्वल रहीं। मुख्य अतिथि अमिता साह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। परिषद अध्यक्ष डीसी सिंह खेतवाल ने बताया कि विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
वहां डाॅ. नीलम जोशी, डाॅ. सरस्वती खेतवाल, पूनम परगाई, पुष्पा त्रिपाठी, हरीश सिंह, आर पुरोहित, उर्मिला तिवारी, लता बिष्ट, बसंती रौतेला आदि मौजूद रहे।