खनस्यू में युवक से मारपीट के मामले में एक सिपाही और चालक को हटाया

  • एसएसपी ने ने एक सिपाही और चालक को थाने से हटाकर दूसरे थाने में भेज दिया है।
  • कांग्रेसी कार्यकर्ता हरीश पनेरू के नेतृत्व में एसपी क्राइम से मिले
  • दारोगा सादिक हुसैन को हटाने की मांग
  • तीनों पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, मुकदमा न होने पर बृहस्पतिवार को आंदोलन की चेतावनी दी।

खनस्यू में युवक से मारपीट के मामले में सियायत गरमा गई है। मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता हरीश पनेरू के नेतृत्व में एसपी क्राइम से मिले। उन्होंने तीनों पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। बुधवार तक मुकदमा दर्ज न होने पर बृहस्पतिवार को आंदोलन की चेतावनी दी। उधर एसएसपी ने ने एक सिपाही और चालक को थाने से हटाकर दूसरे थाने में भेज दिया है।

कांग्रेस नेता हरीश पनेरू के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेसी एसपी क्राइम हरबंस सिंह से मिले। उनके साथ मारपीट में घायल हुए मनमोहन सिंह भी थे। लोगों का उनका कहना था कि 20 सितंबर को ओखलकांडा ब्लाक के ग्राम पंचायत टांडा निवासी मनमोहन सिंह ने क्षेत्र में फेरी लगा रहे एक युवक से आधार कार्ड दिखाने को कहा था। फेरी वाला मनमोहन से उलझ गया था और पुलिस से शिकायत की। इसके बाद दारोगा सादिक हुसैन व सिपाहियों ने उसे थाने में बुलाकर बेरहमी से पीटा।

लोगों ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। चेताया कि बुधवार रात तक प्राथमिकी नहीं हुई तो गुरुवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी दरोगा को पूर्व में लाइन हाजिर कर दिया गया है। उधर दो पुलिस कर्मियों को थाने से हटाकर दूसरे थाने में भेज दिया गया है। कहा कि जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!