रानीखेत । जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के विद्यार्थियों के छोलिया नृत्य के साथ विदेशी पर्यटक जमकर थिरके। यहां चिलियानौला स्थित भोले बाबा आयुर्वेदिक हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आयोजित उत्तराखंड लोक संस्कृति कार्यक्रम में विद्यार्थियों के छोलिया नर्तक दल की प्रस्तुति पर विदेशी पर्यटक झूम उठे और खुद को नाचने से रोक नहीं पाए। उत्तराखंड लोक संस्कृति कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के 35 विद्यार्थियों की छोलिया नर्तक टीम ने संगीत शिक्षक डीसी जोशी के निर्देशन में लगभग 180 विदेशी पर्यटकों एवं बाबा के भक्तों के बीच उत्तराखंड का मशहूर लोकनृत्य छोलिया का भव्य प्रदर्शन कर विदेशी पर्यटकों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। विदेशी पर्यटकों ने उत्तराखंड के लोगों, यहां के संगीत, प्राकृतिक सौंदर्य की भूरि -भूरि प्रशंसा की। ट्रस्ट के प्रभारी डॉ अभय ने उत्तराखंड की संस्कृति, विरासत को नई पीढ़ी के बच्चों को सिखाने व संजोने के लिए डीसी जोशी की तारीफ की। वहां डॉ. विजयशील उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
छोलिया नृत्य के साथ विदेशी पर्यटक थिरके
