दो दिनी जल क्रीड़ाओं का सोमवार को समाप

नैनीताल में पांचवें राज्य ओलंपिक के तहत शहर में आयोजित दो दिनी जल क्रीड़ाओं का सोमवार को समापन हो गया। दो दिनी कयाकिंग, कैनोइंग व रोइंग प्रतियोगिताओं में टिहरी ओवरऑल विजेता रहा। टिहरी के खिलाडियों ने 12 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते।

सोमवार को हुई प्रतियोगिताओं में कयाकिंग पुरुष एकल वर्ग में टिहरी के प्रभात कुमार प्रथम, नैनीताल के जितेंद्र सिंह द्वितीय, रुद्रप्रयाग के निशांत राणा तृतीय रहे। महिला वर्ग में टिहरी गढ़वाल की सोनिया देवी प्रथम, नैनीताल की रोजी देवी द्वितीय व ऊधमसिंह नगर की फातिमा तृतीय रहीं। कयाकिंग पुरुष युगल वर्ग में टिहरी के एस. मैथ्यू व रविंद्र की जोड़ी प्रथम, हरिद्वार के अन्नू कुमार व आर्या कुमार द्वितीय व नैनीताल के सुरेश व आनंद मोहन की जोड़ी तृतीय रही। महिला युगल वर्ग में टिहरी की सोनिया देवी व असली एमके की जोड़ी प्रथम और नैनीताल की रोजी देवी व स्वाति शाहू की जोड़ी ने द्वितीय रहीं।

कैनोइंग एकल पुरुष वर्ग में टिहरी के जॉनसन सिंह प्रथम, नैनीताल के सतीश यादव द्वितीय व पौड़ी के अंकुर चौधरी तृतीय, महिला वर्ग में टिहरी की मीरा दास प्रथम, नैनीताल की रामकन्या द्वितीय व हरिद्वार की विचित्रा गुप्ता तृतीय रहीं।

रोइंग पुरुष एकल में देहरादून के राहुल चौधरी प्रथम, रुद्रप्रयाग के सुशील द्वितीय व टिहरी के मोहित तृतीय जबकि महिला वर्ग में टिहरी की अनीता प्रथम, चमोली की संजना द्वितीय व देहरादून की सोनिया तृतीय रहीं। रोइंग पुरुष डबल्स में हरिद्वार के इशू व संदीप की जोड़ी पहले, चमोली के धीरज व नरेंद्र कुमार ने दूसरे व टिहरी के रोहित व सुनील कुमार ने तीसरे स्थान रही। महिला डबल्स में टिहरी की अंजली गुप्ता व अस्मिता की जोड़ी प्रथम, रुद्रप्रयाग की ज्योति कुशवाहा व ज्योति ठाकुर द्वितीय व चमोली की रोशनी व अनुपमा की जोड़ी तृतीय रही। संचालन नवीन पांडे ने किया।

खिलाड़ियों को नहीं मिली बेहतर व्यवस्था
यहां आयोजित राज्य ओलंपिक में खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था देखने को नहीं मिली। बाहरी जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों के खाना खाने के लिए एक अदद छत तक नसीब नहीं हुई। खिलाड़ी सड़क किनारे की रेलिंग और पार्क में खाना खाते हुए दिखाई दिए। वहीं, प्रतियोगिता के बाद मेडल वितरण कार्यक्रम में भी देरी होने से कई खिलाड़ी बिना मेडल लिए ही लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!