रानीखेत । नेशनल इंटर कालेज में आए दिन हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं से स्कूल प्रशासन सख्ते में है। सीसीटीवी कैमरे में कुछ छोटे बच्चे दरवाजों को तोड़ते नजर आ रहे हैं। रविवार के अलावा विद्यालय में मई माह में भी दो बार तोड़फोड़ हो चुकी है। प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने कहा कि सूचना के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
प्रधानाचार्य सुनील जोशी ने बताया कि मई माह में दो बार तोड़फोड़ हो चुकी है। उस समय भी सूचना के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। रविवार को दोबारा चोरी होने पर प्रधानाचार्य ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में कुछ छोटे बच्चे लगातार बंद दरवाजों में लात मारकर तोड़ फोड़ करते दिख रहे हैं। इससे विद्यालय की संपत्ति को खासा नुकसान पहुंच रहा है। शिक्षिका विमला रावत ने कहा कि रविवार की दोपहर कुछ बच्चे विद्यालय में तोड़ फोड़ करते नजर आए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार की सुबह विद्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा इससे पहले भी चार मई और 12 मई को विद्यालय में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थी । पुलिस को बच्चों की फोटो भी उपलब्ध कराई गई, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस से मामले को लेकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।