रानीखेत । महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित उत्तराखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स मीट में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की वैष्णवी ने शॉर्टपुट स्पर्धा के अंडर 18 वर्ग में सिल्वर मेडल व अंडर 20 वर्ग में कांस्य पदक जीता। विद्यालय के स्नेहल लुंठी ने हाई जंप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, सैम स्मिथ, भूपेंद्र सिंह परिहार, हेम पंत, बृजेश जोशी, जिला एथलेटिक संघ अल्मोड़ा के सचिव ललित नारायण रौतेला, ब्लॉक क्रीडा समन्वयक शिवराज सिंह बिष्ट, मनमोहन देव ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।