– ताड़ीखेत ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
रानीखेत । ताड़ीखेत के श्रद्धानन्द मैदान में ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जी०जी0आई०सी० ताड़ीखेत की प्रधानचार्य रोजी नैय्यर व जिला खेल समन्वयकयशोदा काण्डपाल द्वारा किया गया। ब्लॉक खेल समन्वयक प्रताप नेगी द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को खेल भावना से खेलने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक स्तर पर 50-100-200-400-600 मी0 दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, खो-खो, कबड़्डी , गोला व चक्का आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के 100 मी, 400 मी० दौड़ व लंबीकूद में रा0 प्रा0 वि0 जैना के छात्र हर्ष बुधानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड़्डी के बालक वर्ग में जैनोली व बालिका वर्ग में विल्लेख अव्वल रही वही खो – खो में जैनोली व चिलियानौला की टीम विजेता रही। निर्णायक गणेश पालीवाल, मनोज पाठक, गणेश बुधानी, कृष्ण सती, संतोष भट्ट, दिनेश भण्डारी, हरीश फुलेरिया, गणेश बुधानी रहे। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के दौरान सुलेख में मदन गोपाल व हर्षित तथा मानचित्र में अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहां भूपेंद्र, पुष्कर सती, एम० पी० सिंह, प्रकाश तिवारी, बिशन सिंह, संतोष भट्ट, दिनेश भण्डारी, हरीश फुलेरिया , मीना, दलीप, आशा खाती, विनोद बिष्ट , कुंदन सिंह, दीप पंत, किशोर जोशी, प्रकाश जोशी , चंद्रकुमार पपनै , कौस्तुबानंद , बलबीर प्रसाद , आदि मौजूद रहे।