रानीखेत । ताड़ीखेत के श्रद्धानन्द मैदान में ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड़्डी बालक व बालिका वर्ग में संकुल सौनी विजेता बना। निर्णायक जिला समन्वयक यशोदा कांडपाल, दीप पंत, दिलीप गोस्वामी, आशा खाती, पुष्कर सती, चंद्र कुमार पपने, प्रेमा बिष्ट गणेश बुधानी रहे। इसके अतिरिक्त अंतराक्षरी प्रतियोगिता में रा0प्रा0वि0 पौड़ा कोठार की निहारिका, राजेश्वरी, ममता, विशाल, हर्षित की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहां भूपेंद्र, पुष्कर सती, एम० पी० सिंह, प्रकाश तिवारी, बिशन सिंह, संतोष भट्ट, दिनेश भण्डारी, हरीश फुलेरिया, किशोर जोशी, प्रकाश जोशी, कौस्तुबानंद, बलबीर प्रसाद, आदि मौजूद रहे।
कबड़्डी बालक व बालिका वर्ग में संकुल सौनी बना विजेता
