रानीखेत । छावनी परिषद् रानीखेत व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान, थापला की ओर से बहुद्देशीय भवन में छावनी परिषद् के स्वच्छता कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सको ने लगभग 30 से अधिक लोगों की शुगर, थाइरोइड, बीपी आदि की जांच की। साथ ही नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया। छावनी परिषद् के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आम जनमानस को लाभ मिलता है। वहां स्वच्छता निरीक्षक चन्दन कुमार, डॉ. तरूण कुमार, डॉ. दीपशिखा आर्या, डॉ. करन शिवाली, सावन, नवीन आदि मौजूद रहे। ]