- दौड़ प्रतियोगिता के 45 वर्ष से कम आयु के वर्ग में सनी अव्वल
- दौड़ प्रतियोगिता के45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में चन्द्रादत्त बेलवाल रहे अव्वल
- दौड़ प्रतियोगिता महिला वर्ग में सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
- बैडमिन्टन प्रतियोगिता पुरूष युगल वर्ग में नवीन चन्द्र कबडवाल-सावन कुमार विजेता रहे
- बैडमिन्टन की महिला एकल वर्ग में सोनम विजेता रही
- कैरम में नवीन चन्द्र कबडवाल-मनोज विजेता
- लूडो प्रतियोगिता महिला वर्ग में रजनी विजेता
रानीखेत। छावनी परिषद् रानीखेत के द्वारा एन.सी.सी. ग्राउण्ड एवं बहुद्देशीय भवन में छावनी कर्मचारियों हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़, कैरम, शतरंज, बैडमिन्टन, लूडो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमे छावनी परिषद के लगभग 150 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
गुरूवार को आयोजित खेल प्रतियोगिता के क्रम में सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गयी। 45 वर्ष से कम आयु के वर्ग में सनी, सतीश, करन क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। वही 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में चन्द्रादत्त बेलवाल, देवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया । दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सोनम, आशा, सुमन क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही । बैडमिन्टन प्रतियोगिता पुरूष युगल वर्ग में नवीन चन्द्र कबडवाल-सावन कुमार विजेता एवं चन्दन सिंह-सनी उपविजेता रहे। बैडमिन्टन की महिला प्रतियोगिता एकल वर्ग में सोनम विजेता व पूनम उपविजेता रही। शतरंज प्रतियोगिता में ललित सिंह रावत विजेता एवं चन्दन सिंह उपविजेता रहे। कैरम में नवीन चन्द्र कबडवाल-मनोज विजेता व चन्द्रादत्त बेलवाल-किशन उपविजेता रहे। लूडो प्रतियोगिता महिला वर्ग में रजनी विजेता व माया उपविजेता रही। सीईओ कुनाल रोहिला ने छावनी कर्मचारियों के परिजनों हेतु आयोजित क्राफ्ट वर्कशॉप करवाये जाने के बारे में भी कर्मचारियों को अवगत कराया । उन्होंने कहा कि वर्कशॉप के द्वारा क्राफ्ट सीख कर छावनी कर्मचारियों के परिजन अतिरिक्त आय के स्रोत तलाश कर सकते है । वहां स्वच्छता निरीक्षक ए.पी. सिंह, स्वच्छता निरीक्षक चन्दन कुमार, चन्द्रभानु राणा, पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।