रानीखेत । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलंगी-उपराड़ी में ए.एल.वी.एल. फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर जांच के लिए आयी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त थर्मल इमेजरी मशीन से लगभग 70 महिलाओं की निशुल्क जांच की गयी।
स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्साधिकारी डॉ अदिति कटियार ने कहा कि इस बीमारी का प्रभाव बढ़ने की स्थिति में स्तन में शुरुआत में गांठ बनती है, जो बाद में ट्यूमर का रूप ले लेती है। इसमें मरीज को सर्जरी और कीमोथैरेपी से इलाज दिया जाता है।
एएलवीएल फाउंडेशन दिल्ली के परियोजना प्रबंधक गिरीश चंद्र जोशी ने कहा कि इस मशीन के द्वारा महिलाओं की ब्रैस्ट कैंसर की जांच बिना छुवे, बिना दर्द, बिना देखे, रेडिएशन मुक्त की जाती है। इस मशीन के द्वारा डाटा लेकर एआई के माध्यम से थेर्मलिटिक्स सॉफ्टवेयर से मैथरी एप के जरिये रिपोर्ट हाथो हाथ दी जाती है। उन्होंने ग्रामीण परिवेश की महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जांच करवाने की अपील की। वहां सिमरनजीत सिंह, रितिका लोहनी, गीता जोशी, अनीता, गोशिया खान, नेहा जोशी, ज्योति करायत आदि मौजूद रहे।