दो दिवसीय कला उत्सव का समापन

रानीखेत । केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में आयोजित एक भारत-श्रेष्ठ भारत ‘कला उत्सव‘ का रंगारंग समापन हुआ। दो दिवसीय कला उत्सव में रानीखेत संकुल अंतर्गत नौ केंद्रीय विद्यालयों के 160 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की विविध परंपराओं, भाषाओं और विरासत को जानना और प्रोत्साहित करना है।
प्रतियोगिता के समूह नृत्य, समूह गायन, कलाकृतियाँ/परियोजना में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम प्रथम रहा। वही संगीत गायन व वाद्य संगीत में केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी प्रथम शिफ्ट अव्वल रहा। नृत्य प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय कौसानी, थिएटर व कहानी वाचन प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय भीमताल प्रथम रहा। वही दृश्य कला में केंद्रीय विद्यालय कौसानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में गीत संगीत कार्यक्रमों के निर्णायक संगीत शिक्षक डीसी जोशी व मीनाक्षी उप्रेती रही। नृत्य कार्यक्रमों के निर्णायक अल्मोड़ा से आयी कथक नृत्यांगना नीमा आर्य रहीं । वहीं चित्रकला, मूर्तिकला के निर्णायक क़ला शिक्षक काबू व जीवन तिवारी रहे। संचालन दीपक जोशी, मेघा पाठक व सुनीता कुमारी द्वारा किया गया।

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राकेश दुबे, आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत प्रधानाचार्य डी एस रावत व विमल सती ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!