छावनी परिषद् रानीखेत ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली साइकिल रैली

रानीखेत । स्वच्छता के प्रति लोगों में अलख जगाने के लिए छावनी परिषद् रानीखेत द्वारा रानीखेत पर्वतारोहण और आउटडोर क्लब के सहयोग से नगर में जागरूकता साईकिल रैली निकाली गयी। रैली में 31 लोग शामिल हुए, जिनमें बच्चे, युवा और लड़कियां शामिल रहीं। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक, आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने का संदेश दिया गया।

रविवार को रैली का शुभारम्भ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने हरी झंडी दिखाकर किया। साइकिल रैली छावनी परिषद् कार्यालय से शुरू होकर गाँधी चौक, विजय चौक, घिंघारीखाल होते हुए वापस कार्यालय परिसर पहुंची। जहाँ सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। रैली के दौरान प्रतिभागियों में उत्साह व जोश का माहौल देखा गया। रैली में पुलिस प्रशासन के बलवीर सिंह, कमल गोस्वामी, गोविन्द जोशी व स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अमरजीत सिंह व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। सीईओ कुनाल रोहिला ने कहा कि साइकिलिंग स्वस्थ रहने के लिए एक श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने कहा कि साइकिल स्वच्छता, पर्यावरण संतुलन और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
वहां स्वच्छता निरीक्षक ए0पी0 सिंह, रेंजर कमल फर्त्याल, भानु राणा, आउटडोर क्लब के अध्यक्ष सुमित गोयल, डा. उत्तरा साह, देवांशु गंगोला, अरविंद साह, दीप पांडेय, खजान कांडपाल, गौरव पांडेय, राजीव दरंगिआ, इमरान जाफरी, सावन, पंकज बिष्ट, वीरेंदर असवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!