हल्द्वानी। सुपोषित किशोरी, सशक्त नारी थीम पर एक सितंबर से शुरू पोषण माह के समापन पर सोमवार को अग्रसेन भवन में विभिन्न कार्यक्रम हुए। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने 27 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और उन्हें पोषणयुक्त टोकरी दी।
30 कुपोषित बच्चों को पोषण किट और 30 बच्चों को ड्राइंग किट दी गई। महिलाओं के लिए एनीमिया जांच और हेल्थ कैंप लगाया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने कहा कि कुपोषण से निपटने के लिए संतुलित आहार जरूरी है। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, रूपा देवी, प्रियंका, जानकी भट्ट, मीना आर्या, चंद्रा मेहरा, मीना गरखाल, मनीषा, नीलम नाथ, सुशीला ग्वाल, पूनम गोस्वामी आदि मौजूद रहीं।