रानीखेत। छावनी परिषद रानीखेत ने अब गीला सूखा कचरे के निस्तारण के साथ ही ई वेस्ट के खिलाफ भी मुहिम शुरू कर दी है। घरों से पुराना इलेक्ट्रानिक सामान, प्लास्टिक वेस्ट होने की सूचना मिलने के बाद पर्यावरण मित्र घर घर जाकर एकत्र करेंगे। इसके लिए स्क्रैपडोर के साथ मिलकर छावनी परिषद् ने रानीखेत शहर में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
सोमवार को छावनी एकल सभासद मोहन नेगी ने इसकी शुरुवात की। उन्होंने कहा कि ये एक अच्छी पहल है, इससे इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निस्तारण भी हो जायेगा। छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह और चंदन कुमार ने बताया कि घरों में पुराना इलेक्ट्रानिक सामान और प्लास्टिक वेस्ट पड़ा रहता है। इसका भी निस्तारण होगा। आगे कहा कि अगर आपके घर में कबाड़ इकट्ठा हो गया है तो इस कबाड़ को ऑनलाइन सेल करके कुछ पैसे कमाए जा सकते हैं। जिससे कबाड़ आपके घर का स्पेस भी नहीं घेरेगा। उन्होंने लोगों से स्क्रेपडोर का उपयोग करने की अपील की है। स्क्रैपडोर के संस्थापक लोकेश गुणवंत ने बताया कि यह स्टार्टअप स्क्रैप प्रबंधन में क्रांति लाने के लिए तैयार है और रानीखेत के निवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल स्क्रैप प्रबंधन में सुधार करना है, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करना है। वहां छावनी एकल सभासद मोहन नेगी, सावन, उमेश भगत, ललित, भारत पांडेय आदि मौजूद रहे।