रानीखेत । देश की बड़ी छावनियों में सुमार छावनी परिषद रानीखेत की ओर से चलाए जा रहे 17 सितम्बर-2 अक्टूबर तक आयोजित पंद्रह दिवसीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन हुआ। समापन के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही पर्यावरण मित्रो को सम्मानित किया गया।
बुधवार को दीवान सिंह हॉल रानीखेत में देर शाम तक चले समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डा० प्रमोद नैनवाल, केआरसी रानीखेत के ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला व छावनी परिषद् के मनोनीत सदस्य मोहन नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यकम में छावनी विद्यालय, नेशनल इण्टर कॉलेज, रानीखेत इण्टर कॉलेज , विवेकानंद विद्या मंदिर, आर्मी पब्लिक स्कूल, सिटी मान्टेसरी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं छावनी परिषद कर्मचारियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शको को बांधे रखा।
इस दौरान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया। विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है। यह एक जनअभियान है, इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कहा कि 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े समापन नहीं मानें, ये एक निरंतर चलने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने सभी से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।
————————————-
कौन लोग रहे मौजूद
वहां संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनन्द, चिकित्सा अधीक्षक डा० संदीप दीक्षित, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल प्रभु, एस० एस० बी० कमांडेंट अमित कुमार, एस0डी0ओ0 काकुल, स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह, चन्दन कुमार, केके फर्त्याल, भानु राणा, गोपाल बिष्ट, कृपाल महरा, उमेश पंत, कमलेश जोशी, सुनील जोशी, विमला रावत, चंद्रशेखर, दिनेश घुघत्याल, सुरेश फर्त्याल, मनीष भैसोड़ा आदि मौजूद रहे।
————————————-
अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
रानीखेत। छावनी परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित किया गया। परिषद ने जोगेन्द्र बिष्ट, सतीश पाण्डे, सुमित गोयल, भुवन लाल साह, शिवराज सिंह बिष्ट को सम्मानित किया
—————————–