एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी और डीएनए लैब देहरादून के बीच हुआ करार

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग और डीएनए लैब देहरादून की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया है। इसमें छात्र-छात्राओं से तकनीक का प्रयोग कर भविष्य संवारने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान आयोजित भाषण, रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। वहीं, एमपीबीजी कॉलेज और डीएनए देहरादून के बीच भविष्य में साथ कार्य करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

शनिवार को आयोजित कार्यशाला के समापन के अवसर पर प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने सभी प्रतिभागियों से कार्यशाला के अनुभव सुनें और कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान और तकनीक को भविष्य संवारने के लिए उपयोग करने को कहा। विभागाध्यक्ष डॉ. अंशुलिका उपाध्याय ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सीएस नेगी और डीएनए लैब देहरादून के एमडी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कार्यशाला में सीखीं चीजों का प्रयोग भविष्य संवारने के लिए करने को कहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रगति कोरंगा प्रथम, आशी रस्तोगी द्वितीय और खुशी मटियाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में डॉ. जीतिका सिद्धू और डॉ. मनीषा बिष्ट प्रथम, करण और हिमांशु पांडे द्वितीय और राहुल और परीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रगति ने प्रथम, गायत्री ने द्वितीय और कोमल उपाध्याय तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में डॉ. नीलू जोशी, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. दिशा मेहता, डॉ. पुष्पा रूपाली, डॉ. बीएस जीना, डॉ. दिशा कफलटिया, हिमांशु पांडे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!