रानीखेत । प्रदेश सरकार की ओर से संचालित दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत रानीखेत विधानसभा के 30 नागरिकों के दल को पर्यटक आवास गृह मॉलरोड से विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
विधायक नैनवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन विभाग की ओर से बुजुर्गों को तीर्थाटन कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना शुरू की है। इसमें बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को प्रदेश के तीर्थ स्थलों की निशुल्क सैर कराई जा रही है। आगे बताया कि योजना के तहत उनके खाने और रहने का निशुल्क प्रबंधन केएमवीएन और जीएमवीएन के पर्यटक आवास गृहों में किया गया है। वृद्धजन समिति चिलियानौला के अध्यक्ष चंदन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की योजनाएं हर क्षेत्र में पहुंचने लगी हैं। कहा कि वो यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वहां प्रकाश खत्री, आशा शर्मा, चन्दन सिंह बोरा, गोपाल सिंह बिष्ट, आनंद राम, उमेश पंत, प्रकाश खाती, उमा रावत, त्रिलोचन भट्ट आदि मौजूद रहे।