– सेना की वीरता को सलाम, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का दिया संदेश
रानीखेत । कांग्रेस कमेटी रानीखेत ने भारतीय सेना की बहादुरी और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को सम्मानित करते हुए गाँधी चौक में एक विशेष ‘हमारी सेना हमारा गौरव’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान वक्ताओं ने आतंकवादी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई के लिए सेना की प्रशंसा की और कहा कि यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि हर भारतीय के आत्मसम्मान का प्रतीक है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर साहसिक कार्रवाई की, वहीं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर मानवता का भी परिचय दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश का हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है और यही एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम में पाकिस्तान द्वारा की गई निर्दोष भारतीय नागरिकों पर गोलीबारी की निंदा की गई, जिसमें कई लोग शहीद हुए। सभी शहीदों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से अपील की कि देश में नफरत फैलाने वाली विभाजनकारी ताकतों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि शांति और सौहार्द बना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की। कार्यक्रम में पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, विश्व विजय सिंह माहरा, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कार्यकारी नगर अध्यक्ष पंकज जोशी, महिला ज़िला अध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, ज़िला पंचायत प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, पंकज गुरूरानी, नेहा माहरा, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी, गुड्डू खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।