-
‘प्लास्टिक का अंत’ अभियान के तहत डोर-टू-डोर डस्टबिन वितरण
-
दुकानदारों को डस्टबिन प्रदान कर स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास
-
पॉलीथीन उन्मूलन और कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने की पहल
-
स्वच्छता निरीक्षकों की टिप्पणी: स्वच्छता हमारी साझी जिम्मेदारी
-
स्थानीय दुकानदारों की सराहना: बाजार क्षेत्रों में सफाई का सकारात्मक प्रभाव
रानीखेत । रानीखेत छावनी क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से छावनी परिषद द्वारा निःशुल्क डस्टबिन वितरण अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल प्लास्टिक का अंत अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही है, जिसके तहत डोर-टू-डोर डस्टबिन वितरण किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से छावनी क्षेत्र के दुकानदारों को एक-एक डस्टबिन प्रदान किया जा रहा है, ताकि बाजार क्षेत्रों में प्रभावी कूड़ा प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके और स्वच्छता बनाए रखी जा सके। छावनी परिषद द्वारा यह वितरण पॉलीथीन उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिससे प्लास्टिक कचरे को कम किया जा सके और क्षेत्र को अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाया जा सके।
स्वछता निरीक्षक एपी सिंह व चन्दन कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या परिषद की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। स्थानीय दुकानदारों ने परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बाजार क्षेत्र अधिक साफ-सुथरा रहेगा और ग्राहकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वहां सीईओ कुनाल रोहिला, प्रशासनिक अधिकारी रमा नेगी, राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र पन्त, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप, चन्दन कुमार, जोगेंद्र बिष्ट, वन राजिक कमल फर्त्याल, गोपाल राम, अकील अहमद, कृपाल सिंह महरा, डी०एस०राणा, चन्द्रभानू राणा आदि मौजूद रहे।