रानीखेत में ज्ञान वाहिनी मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारंभ

  • ज्ञान वाहिनी का उद्देश्य: नागरिकों में पढ़ाई की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना

  • सप्ताह में पांच दिन तक भ्रमण करेगी ज्ञान वाहिनी

  • ज्ञान वाहिनी से छात्रों और नागरिकों को मिलेगा पुस्तक पठन का लाभ

  • समाज में शिक्षा का प्रसार और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की पहल

  • छात्रों और नागरिकों में पढ़ने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने की अनूठी पहल

रानीखेत । छावनी परिषद् रानीखेत द्वारा नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में छात्रों, युवाओं एवं आम नागरिकों में पढ़ने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने और साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से ‘ज्ञान वाहिनी’ मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। इस सराहनीय पहल का विधिवत लोकार्पण छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला, नामित सदस्य मोहन नेगी एवं वृक्षमित्र पुरस्कार विजेता जोगेन्द्र बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। झंडा दिखाकर ‘ज्ञान वाहिनी’ को औपचारिक रूप से आम जनता को समर्पित किया गया। ज्ञान वाहिनी सप्ताह के पाँच दिन नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण करेगी तथा कुछ निर्धारित स्थलों पर ठहरकर नागरिकों को पुस्तकों के पठन-पाठन की सुविधा प्रदान करेगी। यह मोबाइल लाइब्रेरी विशेष रूप से छात्रों, शिक्षार्थियों एवं ज्ञानवर्धन के इच्छुक नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने कहा कि ज्ञान का प्रसार ही समृद्ध समाज की नींव है। वहीं छावनी परिषद के एकल सदस्य मोहन नेगी ने कहा कि यह पहल न केवल शिक्षा को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा भी प्रदान करेगी। वहां प्रशासनिक अधिकारी रमा नेगी, राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र पन्त, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप, चन्दन कुमार, कमल फर्त्याल, गोपाल राम, अकील अहमद, कृपाल सिंह महरा, डी०एस०राणा, चन्द्रभानू राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!