बधाण चिलियानौला में कांग्रेस को बड़ा झटका, कविंद्र कुवार्बी ने थामा भाजपा का दामन

– पार्टी उपेक्षा से आहत थे, बोले— मोदी-धामी के नेतृत्व ने खींचा भाजपा की ओर

रानीखेत ।  कांग्रेस की नीतियों और उपेक्षा से आहत होकर बधाण चिलियानौला के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधान कविंद्र उर्फ गणेश कुवार्बी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक प्रमोद नैनवाल की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर उनके साथ कई समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
कुवार्बी ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने बीते 50 वर्षों तक कांग्रेस की निःस्वार्थ सेवा की, लेकिन हालिया निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर उनकी उपेक्षा की गई। वर्षों की मेहनत और निष्ठा को दरकिनार किया गया, जिससे वे आहत थे।
भाजपा में शामिल होने की वजह बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शिता और विधायक नैनवाल के विकास कार्यों की सराहना की। इस दौरान माधो सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह कुवार्बी, जीवन सिंह कुवार्बी, देवेन्द्र सिंह कुवार्बी, भानुप्रताप सिंह कुवार्बी, उत्कर्ष कुवार्बी, यशराज कुवार्बी, विनोद जोशी, कमला बिष्ट, संध्या बिष्ट और माया मेहता समेत दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि गणेश कुवार्बी जैसे वरिष्ठ नेता का भाजपा में आना जनता के बढ़ते विश्वास और पार्टी की मजबूत नेतृत्व का संकेत है। भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है और ऐसे जनसेवक हमारे संगठन को और मजबूत बनाएंगे। इस दौरान नगर अध्यक्ष ललित मेहरा, मोहन नेगी, दर्शन मेहरा, रामेश्वर गोयल, गणेशाराम, दीप्ती बिष्ट, पुष्पा तेवाड़ी, विनोद भार्गव, चंदन भगत आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!