कालिका मंदिर पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

– संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

रानीखेत । ग्राम सभा पाखुड़ा स्थित प्राचीन श्री कालिका मंदिर पर एक बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे के प्रयास को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। इस संबंध में ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद को ज्ञापन सौंपकर तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर सार्वजनिक भूमि पर स्थित धार्मिक आस्था का केंद्र है, जिसका संचालन व देखरेख वर्षों से ग्रामवासी सामूहिक रूप से करते आ रहे हैं। हाल ही में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा मंदिर परिसर पर अनाधिकृत कब्जे की कोशिश की जा रही है, जिससे मंदिर की गरिमा और पवित्रता प्रभावित हो रही है, साथ ही ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। स्थानीय स्तर पर कई बार आपसी समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन संबंधित व्यक्ति ने किसी भी समाधान को मानने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन स्थल का पुनः निरीक्षण कर दोषी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे और मंदिर को कब्जा मुक्त कराए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए और कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
वहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत गड़स्यारी धन सिंह रावत, पूर्व प्रधान काशी राम, पूर्व बीडीसी प्रमोद गयाल, बलवंत सिंह, हरीश चंद्र, शेखर चंद्र, मदन जोशी, नवीन रावत, किशन जलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!