रानीखेत– राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को संपन्न हुई। इस दौरान कोषाध्यक्ष पद के लिए प्राप्त एकमात्र नामांकन पत्र छात्रसंघ संविधान में निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से कम पाए जाने के कारण अवैध घोषित कर दिया गया। परिणामस्वरूप, इस बार कोषाध्यक्ष पद खाली रहेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.बी. भट्ट ने बताया कि सभी वैध प्रत्याशियों की सूची महाविद्यालय परिसर में सूचना पट पर चस्पा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को नाम वापसी का कार्यक्रम भी निर्धारित था, लेकिन किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इसके साथ ही गुरुवार को आमसभा आयोजित की जाएगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने कहा कि प्रशासन संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को विश्वविद्यालय और राज्य सरकार की नियमावली के अनुरूप पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराएगा।
जिन पदों पर होगा मुकाबला:
-
अध्यक्ष पद: गीतिका बिष्ट, हर्षित रौतेला
-
छात्रा उपाध्यक्ष पद: गीतांजली जोशी, संध्या रावत
-
सचिव पद: गौरव तिवारी, उदिता किरौला
निर्विरोध चुने गए प्रत्याशी:
-
उपाध्यक्ष (छात्र) पद: पारस खत्री
-
संयुक्त सचिव पद: प्रियांशु चंद्र
-
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद: हीना आर्या
-
सांस्कृतिक सचिव पद: कमल कुमार