– छावनी परिषद रानीखेत ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किया आयोजन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। छावनी परिषद रानीखेत के तत्वावधान में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रानीझील परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में छावनी कर्मचारियों के साथ ही एसएसबी जवान, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। अभियान के तहत प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण, नालियों की सफाई और झाड़ियों की कटाई की गई। मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन है। रानीखेत को स्वच्छ और आकर्षक बनाने में सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। नामित सदस्य मोहन नेगी ने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने घर और आसपास सफाई रखने का संकल्प ले, तो किसी बड़े अभियान की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर जोगेंद्र बिष्ट ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी इस दिशा में सकारात्मक संदेश दे रही है। वहां स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह व चंदन कुमार, राजस्व अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद पंत, कमल किशोर फर्त्याल, अकील अहमद, गोपाल सिंह, गोपाल राम, आदित्य कुमार सक्सेना, डीएस राणा, बीसी पांडे आदि मौजूद थे।