== दीवान सिंह हॉल में रंगारंग प्रस्तुतियां, मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
रानीखेत । आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत का वार्षिकोत्सव ‘स्पंदन–2025’ शुक्रवार को रानीखेत स्थित सेना के दीवान सिंह हॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए शैक्षिक उपलब्धियों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी दी।
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत व नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगारंग कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने सत्र 2024–25 में शिक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बचपन जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है, जिसमें मिले संस्कार व्यक्ति के भविष्य की दिशा तय करते हैं। उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। साथ ही विद्यालय के बेहतर बोर्ड परिणामों और प्रतिष्ठित संस्थानों में विद्यार्थियों के चयन को भी सराहा।
समारोह में छावनी परिषद के सीईओ कुनाल रोहिला, हेम पंत, बृजेश जोशी, सेम स्मिथ, सेना के अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
