रानीखेत । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में नर सिंह ग्राउंड, रानीखेत में अंडर-19 पुरुष जिला लीग की शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच में सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा ने अल्मोड़ा फ्रेंड्स क्लब को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से पराजित किया। टॉस जीतकर फ्रेंड्स क्लब ने पहले गेंदबाजी चुनी। सर्विसेज क्लब की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम महज 33 रन पर 8 विकेट गंवा बैठी। इसके बाद नौवें विकेट के लिए युग कांडपाल और विवेक आर्या ने 135 रन की अहम साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। युग कांडपाल ने नाबाद 60 और विवेक आर्या ने 43 रन बनाए। सर्विसेज क्लब 43.4 ओवर में 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।अल्मोड़ा फ्रेंड्स क्लब की ओर से इशांत तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि दिव्यांश और रुद्राक्ष कनवाल को 2-2 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्लब 173 पर सिमटी
184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अल्मोड़ा फ्रेंड्स क्लब की टीम 33.5 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई। पीयूष कुमार ने नाबाद 49 रन की जुझारू पारी खेली, जबकि आरुष ने 38 और दिव्यांश ने 29 रन बनाए। सर्विसेज क्लब की ओर से अरमान अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि मुकेश भोज और लोकेश को 2-2 विकेट मिले। शानदार प्रदर्शन के लिए अरमान अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
करण माहरा ने किया उद्घाटन, कल दूसरा मुकाबला
अंडर-19 जिला लीग का उद्घाटन पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य करण माहरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक हिमांशु उपाध्याय, संजय मेहरा, अनिल गोयल, प्रभात माहरा, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, भूपेंद्र रावत, जयंत रौतेला, गोपाल देव, कुलदीप कुमार, हेमंत रौतेला, निखिल आर्या, दीपक मेहरा, जतींन जायाल, विनोद कांडपाल, कैलाश मेहरा, कमल भट्ट, राहुल नेगी सहित खेलप्रेमी मौजूद रहे। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला शनिवार को मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी और केआरसी रानीखेत के बीच खेला जाएगा। मैच के अंपायर राजेंद्र सिंह और जेपी सिंह रहे, जबकि नवनीत ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
