रानीखेत । स्वामी विवेकानन्द की 164वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रानीखेत की ओर से स्वदेशी स्कल्प दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ केएमओ स्टेशन से शुरू होकर सदर बाजार, विजय चौक होते हुए पुनः केएमओ स्टेशन पर समाप्त हुई जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक दौड़ में प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में दिनेश चंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। मानस पंत द्वितीय और दिव्यांशु जोशी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को नकद पुरस्कार, उपहार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गोपाल उप्रेती ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जीवन और दर्शन राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को प्रेरित करता है। उन्होंने युवाओं से उनके विचारों को अपनाकर समाज और देश के लिए सकारात्मक कार्य करने की अपील की। वहां जगदीश बिष्ट, विमल भट्ट, ललित महरा, धन सिंह रावत, गिरीश भगत, कैलाश बिष्ट, मनीष जोशी आदि मौजूद रहे ।
=========
साहिल बेलवाल बोले—युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं विवेकानन्द
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष साहिल बेलवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति की भावना मजबूत होती है।
=======
