रानीखेत महाविद्यालय के नौ लाभार्थी सम्मानित

रानीखेत । शनिवार को स्वर्गीय जय दत्त विलास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी तथा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा सरकारी महाविद्यालयों के माध्यम से राज्य में उच्च शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु संचालित मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की पहली 6 माह की किस्त डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तानांतरित की गयी । इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से लाभार्थी छात्र छात्राओं से वार्तालाप की साथ ही तीनों संकायों के कुल नौ लाभार्थी को लाभान्वित किया गया ।

कुo प्रिया सिंह, बीए प्रथम सेमेस्टर से ऑनलाइन माध्यम द्वारा योजना के बारे में जानकारी ली और लाभार्थी द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री जी का इस योजना हेतु आभार व्यक्त किया गया।

प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने बताया कि वाणिज्य से कृष्णा बुधोडी, हितेश कुमार, काव्या चौरसिया, कला संकाय से भावना तिवारी, प्रिया सिंह, सगुन तथा विज्ञान संकाय से ज्योति, प्रियांशु राणा, करन सिंह बिष्ट को इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने उच्च शिक्षा प्रोत्साहन दिया गया। आगे कहा क़ि यह योजना उत्तराखंड राज्य के मेधावी एवं निर्धन छात्र छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विजय बिष्ट, डॉ दिनेश चंद्र, डॉ कोमल गुप्ता समेत महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस दौरान लाभार्थी एवं उनके परिजन भी अपने बच्चों के मोबाइल पर छात्रवृत्ति धनराशि हस्तांतरित होने का मैसेज देखकर बहुत खुश नजर आए और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!