तीन दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

भिकियासैंण।   राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का तीन दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । विकासखंड भिकियासैंण सभागार में सहायक खंड विकास अधिकारी सुधीर सिंह नेगी, ज्येष्ठ उपप्रमुख संजय गड़ाकोटी, कनिष्क उपप्रमुख दीपा कड़ाकोटी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजव्वलन के साथ किया । सर्वप्रथम क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं विभिन्न विभिन्न ने  अपने विभागों के बारे में जानकारी दी

इस दौरान इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल सोसायटी मासी द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता विकास के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास योजना, ब्लॉक पंचायत विकास योजना, 9 थीम, पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स, ई ग्राम स्वराज पोर्टल अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्राम स्तर पर विभिन्न समितियां का योगदान, अधिकार एवं कार्यों के बारे में बताया गया।

मास्टर ट्रेनर के रूप में सहायक विकास अधिकारी पंचायत गणेश रावत, आजीविका समन्वयक दीपक शर्मा,  संतोष मासीवाल, गिरधर बिष्ट, गिरीश चतुर्वेदी, गोपाल मासीवाल, हरीश भंडारी, विपिन कुमार, भैरव दत्त नैनवाल, तरुण दत्त, हरीश नाथ, सुरेश चंद नैनवाल, भावना पपनै, मंजू डंगवाल, टीका सिंह डंगवाल, कुबेर सिंह, बृजेश गहतोड़ी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!