बिनसर महादेव रानीखेत में जारी श्रीमद शिवपुराण ज्ञान यज्ञ कथा के आयोजन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष

  • प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोड़ा में जंगल की आग में जलने से चार वन कर्मियों की मौत पर जताया दुख

रानीखेत (अल्मोड़ा) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बिनसर वन्यजीव विहार अल्मोड़ा में हुई वनाग्नि की चपेट में आने से 4 वनकर्मियों के निधन की अत्यंत हृदयविदारक घटना पर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

शुक्रवार को रानीखेत के श्री स्वर्गपुरी बिनसर महादेव गीता भवन दत्तात्रेय मंदिर में होमात्मक महारुद्र यज्ञ एवं श्रीमद शिवपुराण ज्ञान यज्ञ कथा के आयोजन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष करण महरा ने श्री श्री 1008 गोवर्धन गिरी जी महाराज एवं कथा व्यास भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि जल्दी से जल्दी बारिश हो और उत्तराखंड में जो भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हुआ है उससे जनता की निज़ात मिले। उन्होंने कहा कि जंगलों में भयंकर आग लगी हुई है जिसे वन्यजीव व पेड़-पौधे बुरी तरह झुलस गए है।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, क्षेत्र पंचायत सदस्य चन्दन सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!