- दौड़ प्रातः छह बजे सेना के नरसिंह मैदान से शुरू होगी
- प्रतियोगिता में भाग लेने वालों से कोई फीस नहीं ली जायेगी
- 10 किमी का रूट तय किया गया है
- विजेताओं को नकद पुरूस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट
रानीखेत । कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत द्वारा 28 जुलाई को ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। केआरसी मुख्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रतियोगिता में सिर्फ पुरुष ही प्रतिभाग कर सकते है । इसके लिए 10 किमी का रूट तय किया गया है। दौड़ प्रातः छह बजे सेना के नरसिंह मैदान से शुरू होगी। जिसमें सभी सर्विसेज और सिविल धावक भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों से कोई फीस नहीं ली जायेगी। प्रथम से तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को नकद पुरूस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट व चौथे से दसवे नंबर तक आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरूस्कार व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। सेना द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की गयी है।