- कार्यशाला में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी
- टाटा स्ट्राइव द्वारा विद्यार्थियों को रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था नि:शुल्क दी जाती है
- टाटा स्ट्राइव द्वारा फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव, हाउसकीपिंग, जूनियर फुल स्टैक डेवलपर, ऑटो सर्विस टेक्नीशियन सहित कई अन्य कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है
- टाटा स्ट्राइव के कोर्स में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए
रानीखेत । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वाधान में एक कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में टाटा स्ट्राइव के प्रतिनिधि विनय शुक्ला ने महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत लगभग 50 विद्यार्थियों को टाटा स्ट्राइव द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टाटा स्ट्राइव द्वारा विद्यार्थियों को रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था नि:शुल्क दी जाती है, और प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात उनको रोजगार भी प्रदान किया जाता है, तथा स्वरोजगार हेतु भी प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने की आवश्यकता है और उनको इसी पहचान में मदद टाटा स्ट्राइव द्वारा की जाती है। लगभग 25 विद्यार्थियों ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभा करने की रुचि दिखाई। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग प्रभारी प्रोफेसर पीएन तिवारी तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा की गई। प्राचार्य ने अपने अध्यक्ष की उद्बोधन में टाटा स्काई प्रतिनिधि विनय शुक्ला जी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभागिता बढ़ाने का आह्वान किया तथा उन्होंने कहां की प्रवृत्ति क्षेत्र के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त करने में यह कार्यशाला काफी मददगार साबित होगी उन्होंने भविष्य में भी महाविद्यालय में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा और ऐसी कार्यशालाओं से रानीखेत क्षेत्र के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। डॉ प्रसून जोशी, डॉ निर्मला जोशी, डॉ बीके जोशी, डॉ भरत पांडे, डॉ राहुल चन्द्रा, डॉ निष्ठा शर्मा, आस्था अधिकारी सहित लगभग 50 विद्यार्थी उपस्थित रहे।