रानीखेत में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती नगर में धूमधाम से मनाई गई

रानीखेत । भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती नगर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर गोविंद बल्लभ पंत जन्म दिवस आयोजन समिति की ओर से गोविंद बल्लभ पंत पार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इससे पूर्व नगर में प्रभात फेरी निकली।

मंगलवार को मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, छावनी परिषद् के अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला व एकल सभासद मोहन नेगी सहित अतिथियों ने पं. पंत की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर कई विद्यालयों ने समूह देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने कहा कि पं. गोविंद बल्लभ ने स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने पंत को आधुनिक भारत का निर्माता बताते कहा कि उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था उन्होंने महिलाओं किसानों सहित हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया। सीईओ कुनाल रोहिला ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने और पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कहा कि आज भी समाज सुधार के कई काम करने की ज़रूरत है अगर ऐसा हम कर पाए तो‌ यही पंत जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष विमल सती ने कहा कि गृह मंत्री रहते उन्होंने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिलाने व भाषाई आधार राज्यों का पुनर्गठन करने का कार्य किया। समिति संरक्षक मोहन नेगी ने आभार संबोधन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल सती व संचालन दीपक पंत ने किया। वहां अध्यक्ष विमल सती, संरक्षक मोहन नेगी, हरीश लाल साह, रामेश्वर गोयल, राजेंद्र पंत, जोगेंद्र बिष्ट, कैलाश पांडे, आनंद अग्रवाल, सोनू सिद्दीकी, गौरव भट्ट, गौरव तिवारी,अभिषेक कांडपाल, उमेश भट्ट, अनिल वर्मा, खजान पांडे, मुकेश साह, संजय पंत, पावस जोशी, आदि मौजूद रहे।

   

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!