रानीखेत । माॅ नन्दा सुनंदा महोत्सव अंतर्गत पंचेश्वर सभागार शिव मंदिर रानीखेत मे डी सी पांडे स्मृति कैरम प्रतियोगिता के कई मुकाबले खेले गए। एकल मैच मे कुलदीप, रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, विनय मसीह, नरेंद्र सिंह ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। वही डबल्स मैच मे दीपक-ललित की जोड़ी ने अगले चरण मे प्रवेश किया। निर्णायक केवलानंद, मुकेश कुमार, ललित बिष्ट, राम सिंह, पियूष साह रहे। आयोजक कुलदीप कुमार ने बताया कि रानीखेत निवासी कृष्ण पाण्डेय व त्रिभुवन पाण्डेय अपने पिता डीसी पाण्डेय की स्मृति मे कर्रम प्रतियोगिता करवाते है जिसका शुभारंभ 8 सितम्बर को किया गया था। वहां मोहन सिंह बिष्ट, प्रशान्त, गिरीश त्रिपाठी, दीपक रावत, ललित रावत, अमन, कृपाल माहरा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।