उप जिला चिकित्सालय रानीखेत में भूस्खलन के बाद क्या बोले अधिकारी व जनप्रतिनिधि

  • संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1) की शक्ति का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय को बंद करा दिया है
  • तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश और ओपीडी कार्य‌ पर‌ रोक लगा दी‌ है ।
  • गांधी चौक से सदर बाजार होते हुए विजय चौक को वाहनों के लिए बंद‌ करा‌ दिया है।
  • चिकित्सको को आकस्मिक मरीजों को उनके पास जाकर देखने, दूरस्थ मरीजों को टेली कांफ्रेंसिंग के जरिए देखने को कहा है

रानीखेत ।  बारिश के चलते उप जिला चिकित्सालय परिसर में भारी भूस्खलन हो गया। जिस कारण अस्पताल भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से संयुक्त मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अस्पताल को सील कर वहां भर्ती इमरजेंसी मरीजों को अन्यत्र अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है।  संयुक्त मजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश और ओपीडी कार्य‌ पर‌ रोक लगा दी‌ है साथ ही गांधी चौक से सदर बाजार होते हुए विजय चौक को वाहनों के लिए बंद‌ करा‌ दिया है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने भू स्खलन की घटना के बाद चिकित्सालय का‌ निरीक्षण किया और‌ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३ की धारा १६३(१)की शक्ति का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से चिकित्सालय को बंद करा दिया है। चिकित्सालय में ओपीडी आकस्मिक मरीजों को उनके पास जाकर देखने, दूरस्थ मरीजों को टेली कांफ्रेंसिंग के जरिए देखने को कहा है। स्थिति सामान्य होने तक स्वास्थ्य केंद्रों से यहां मरीज रेफर‌ करने को भी कहा गया है। साथ गांधी चौक से विजय चौक मुख्य मार्ग बंद कर‌दिया गया है। यातायात वाया नैनीताल बैंक तिराहा से करने को कहा गया है।आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

मामले को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने कहा बारिश के कारण पेड़ गिरने और भूस्खलन होने के कारण अस्पताल को खतरा पैदा हो गया है। जिस कारण रोगियों को शिफ्ट कर अस्पताल को सीज किया गया है। राहत और बचाव के कार्य यहां जारी हैं। वही भतरौंजखान, भिकियासैंण, द्वाराहाट, चौखुटिया और आसपास के पीएचसी और सीएचसी के चिकित्साधिकारियों को रोगियों को रानीखेत रेफर न करने के निर्देश जारी किए गए हैं :   राहुल आनंद, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत।


अस्पताल में तीमंजिले में हुए निर्माण के कारण लोड सेहन न होने के कारण ऐसी घटना होने का अंदेशा है। कई पेड़ अभी भी खतरे के मुहाने पर खड़े है उनका निस्तारण होना ज़रूरी है : हीरा रावत, ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!