- जूनियर वर्ग के फाइनल में सिटी मांटेसरी ए ने सिटी मांटेसरी बी को हराया
- सीनियर बालिका वर्ग में छावनी इंटर कॉलेज ए ने छावनी इंटर कॉलेज बी को हराया
- ओपन वर्ग में ओल्ड बॉयज़ ने यंग बॉयज़ को हराया
रानीखेत (अल्मोड़ा) नंदा देवी महोत्सव के अंतर्गत एनसीसी मैदान रानीखेत में हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गयी जिसमे कुल 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग के फाइनल में सिटी मांटेसरी ए ने सिटी मांटेसरी बी को 2-1 से हराया। वही सीनियर बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय रानीखेत ने सिटी मांटेसरी को 3-1 से हराया। सीनियर बालिका वर्ग में छावनी इंटर कॉलेज ए ने बी टीम को 1-0 से हराया। वही ओपन वर्ग में ओल्ड बॉयज़ ने यंग बॉयज़ को 3 -2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की । मैच के निर्णायक ललित असवाल, दीपक शर्मा, पारस, मनीष कन्नोजिया रहे। मुख्य अतिथि हॉकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल साह, अधिवक्ता हरीश मनराल व पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी जुबेद अहमद ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरुस्कृत किया। प्रतियोगिता संयोजक व पूर्व हॉकी राष्ट्रीय खिलाडी दीपक महरा ने मौजूद सभी का आभार जताया। वहां वरिष्ठ खिलाडी हेमंत बिष्ट, उमेश बिष्ट, धीरज वर्मा, ललित बिष्ट, ललित नेगी, भावेश रौतेला, कार्तिक असवाल आदि मौजूद रहे।