छावनी परिषद ने स्वच्छता ही सेवा के तहत वृहद स्वच्छता अभियान शुरू

– अभियान की शुरुवात छावनी एकल सभासद मोहन नेगी, स्वछता निरीक्षक एपी सिंह और चंदन कुमार के नेतृत्व में केमू स्टेशन से हुई

– अभियान के दौरान मैराथन, साइकिल रैली के अलावा ट्रेकिंग का भी आयोजन

– अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा

रानीखेत। छावनी परिषद ने स्वच्छता ही सेवा के तहत वृहद स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है। अभियान की शुरुवात छावनी एकल सभासद मोहन नेगी, स्वछता निरीक्षक एपी सिंह और चंदन कुमार के नेतृत्व में केमू स्टेशन से हुई। पहले दिन पर्यावरण मित्रों और उनके परिजनों के लिए छावनी औषधालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि छावनी परिषद ने अब गीला सूखा कचरे के निस्तारण के साथ ही ई वेस्ट के खिलाफ भी मुहिम शुरू कर दी है। घरों से पुराना इलेक्ट्रानिक सामान, प्लास्टिक वेस्ट होने की सूचना मिलने के बाद पर्यावरण मित्र घर घर जाकर एकत्र करेंगे। इसके लिए एनजीओ को भी अभियान से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा।
छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि वर्कशॉप आयोजित कर लोगों को ठोस अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण की जानकारी दी जाएगी। अभियान के दौरान मैराथन, साइकिल रैली के अलावा ट्रेकिंग का भी आयोजन किया जाएगा।
छावनी परिषद रानीखेत के सीईओ कुणाल रोहिला ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में छावनी परिषद रानीखेत को पहले स्थान पर लाने के ठोस कदम उठाये जायेंगे । स्वच्छता अभियान में स्थानीय लोग और पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!