रानीखेत। गणेश महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में लोकसंस्कृति पर आधारित कार्यक्रम ने मंत्रमुग्ध किया। लोकनृत्य व गीत प्रतियोगिता में चेली ब्वारी, बद्री व्यू व शिव मंदिर मातृशक्ति दल की 50 से ज्यादा महिलाओं ने प्रतिभाग किया। लता पवार के नेतृत्व में मराठी बच्चों ने लोकनृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। भजन गायक करू की सुरीली आवाज ने वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम प्रतिभाग करने वाले वाली सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। गणेश महोत्सव समिति के रामचंद्र मराठा, शिव मंदिर समिति अध्यक्ष व वरिष्ठ संस्कृति कर्मी कैलाश पांडे, अतुल अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, शिक्षिका विमला रावत, मंदिर प्रबंधक रमेश अधिकारी, हेमंत मेहरा राजीव मराठा, अमित पवार आदि ने पुरस्कृत किया।
सांस्कृतिक संध्या में लोकसंस्कृति पर आधारित कार्यक्रम ने मंत्रमुग्ध किया
