महाविद्यालय, रानीखेत के भौतिकी विभाग में कार्यशील मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

  • प्रतियोगिता में कुल 30 छात्र-छात्राओं के 6 समूहों ने भाग लिया
  • समूह 1 ने न्यूक्लियर पावर प्लांट का मॉडल प्रस्तुत किया
  • समूह 2 ने रूबी लेजर का मॉडल दिखाया
  • समूह 3 ने चंद्रयान 3 का मॉडल प्रस्तुत किया
  • समूह 4 ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ट्रेन का मॉडल पेश किया
  • समूह 5 ने लाई-फाई पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया
  • समूह 6 ने रेन डिटेक्टर का मॉडल दिखाया

रानीखेत । महाविद्यालय, रानीखेत के भौतिकी विभाग में कार्यशील मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 30 छात्र-छात्राओं के 6 समूहों ने भाग लिया और अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भौतिकी विषय के विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया।

समूह 1 ने न्यूक्लियर पावर प्लांट का मॉडल प्रस्तुत किया, जबकि समूह 2 ने रूबी लेजर का मॉडल दिखाया। समूह 3 ने चंद्रयान 3 का मॉडल प्रस्तुत किया, और समूह 4 ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ट्रेन का मॉडल पेश किया। समूह 5 ने लाई-फाई पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया, और समूह 6 ने रेन डिटेक्टर का मॉडल दिखाया। प्रतियोगिता का आयोजन भौतिकी विभाग की डॉ० शीतल चौहान (विभाग प्रभारी), डॉ० किरन पंत, डॉ० आशा उप्रेती, एवं डॉ० प्रतीक शर्मा के निर्देशन में किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ० प्रसून जोशी, डॉ० भारत पांडे, डॉ० सी.एस. पंत और डॉ० शंकर कुमार रहे। भौतिकी विभाग प्रभारी डॉ० शीतल चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और उन्हें अपने नवाचारों को प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करना था। कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के लिए न केवल शैक्षणिक विकास का माध्यम होती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं।

वहां डॉ० निर्मला जोशी, डॉ० बरखा रौतेला, डॉ० नीमा बोरा, डॉ० पारुल बोरा, डॉ० मीना परगाई, कैलाश आर्या, वाई० एस० नेगी आदि मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!