रानीखेत । ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की और से संचालित नारी शक्ति चौकुनी में वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरिप्रिया बिष्ट द्वारा की गयी। बैठक में महिलाओं को स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया गया।
ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना अल्मोड़ा के सहायक प्रबंधक सदीप सिंह ने कहा कि परियोजना के तहत महिलाएं फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर महिलाएं अब घर के काम के साथ ही बेहतर आय प्राप्त कर रही हैं। आगे कहा परियोजना में उद्यम स्थापित करने की कुल लागत का 50 प्रतिशत बैंक लोन, 20 प्रतिशत लाभार्थी अंशदान तथा 30 प्रतिशत रीप परियोजना की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण कम लागत में सुगमता से घर पर ही स्वरोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
व्यापार प्रोत्साहक प्रीती पंत ने सहकारिता के आय व्यय की आख्या प्रस्तुत की साथ ही आगामी परियोजना के बारे में बताया। बैठक में खंड विकास अधिकारी तारा चंद्र भट्ट, विकास अधिकारी सहकारिता विश्वकुल सैनी, सचिव इन्दर सिंह, चन्दन नाथ गोस्वामी, गंगा बिष्ट, भूपेंद्र गोस्वामी, योगेश जोशी, हेमा बिष्ट, विकास फुलार आदि मौजूद रहे।