रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के संगीत विभाग में मासिक विभागीय गतिविधियों के अंतर्गत लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ0 बरखा रौतेला, डॉ0 किरन चौहान, डॉ0 बबीता कांडपाल रहीं।
प्रतियोगिता में हर्षित नेगी प्रथम, कमल कुमार द्वितीय, इंदु आर्य तृतीय तथा रोशनी चतुर्थ स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम का संचालन संगीत विभाग के छात्र कमल कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में विभाग प्रभारी डॉ0 निर्मला जोशी ने निर्णायक मंडल में उपस्थित प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया । वहां डॉ0 निर्मला जोशी, डॉ0 बरखा रौतेला, डॉ0 बबीता कांडपाल, डॉ निर्मला जोशी, डॉ मुकुल कुमार, डॉ0 किरन चौहान डॉ0 रेखा सिलोरी आदि मौजूद रहे।