– सुनियाकोट-कोटली गांव की सड़क का मामला, पीएम् मोदी कर चुके है मन की बात में जिक्र
रानीखेत । ताड़ीखेत विकास खंड के सुनियाकोट गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए जिला योजना से 5 लाख रुपए स्वीकृत होने के बावजूद टेंडर प्रक्रिया में गांव का नाम न होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने एक स्वर में आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि विभाग ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। कई बार आंदोलन कर चुके है। साथ ही लोक सभा चुनाव बहिष्कार करने के बाद भी आज तक ग्रामीणों को सड़क सुविधा से वंचित रखा गया है।
पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि सड़क न होने से मरीज़ो को कई दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। इस दौरान देव सिंह परिहार, लछम सिह, राजू ,बबलू, चन्दन सिंह, पदम सिंह, दिवान सिंह, हीरा सिंह, आशा देवी, मधुली देवी, गीता देवी, कविता देवी, ललिता देवी, कमला देवी, रजनी, हेमा, शान्ती देवी आदि ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर उन्हें सड़क सुविधा से वंचित रखा गया तो ग्रामीण 2 अक्टूबर से अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट में आमरण अनशन करने को मजबूर हो जायेंगे।