- 1 किलोमीटर पैदल चले ग्रामीण
रानीखेत (अल्मोड़ा) ताड़ीखेत ब्लॉक के फयाटनोला गांव की हालत बहुत खराब है। यहां मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। कुछ दिन पूर्व एक 90 साल की बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से बीमार हो गईं। महिला को अस्पताल पहुंचाने में लोगों को पसीने छूट गए। दरअसल यहां सड़क व्यवस्था खस्ताहाल है। बीमार बुजुर्ग दादी को कंधे पर पहुंचाया अस्पताल दरअसल 90 साल की रधुली देवी जो अपने गांव में ही रहती हैं अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था। उनसे चला भी नहीं जा रहा था। गांव के आसपास स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। गांव की सड़क खस्ताहाल है। ऐसे में गांव के दो युवक गोविंद बबलू और योगेश ने 90 साल की दादी को कंधे पर बिठाया और कई किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पहुंचाया. वहां से दादी को हल्द्वानी ले जाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लिए चमड़खान-सेलापानी आठ किमी सड़क स्वीकृत है। लेकिन अभी तक मात्र पांच किमी सड़क बनकर तैयार हो सकी है। आधी अधूरी इस सड़क का लाभ भी फयाटनौला के 15 से 20 मवासों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 2020 में आठ किमी सड़क स्वीकृत हुई। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ग्रामीणों को 1 से 2 किमी पैदल चलना पड़ता है।
—————————————
रिवर्स पलायन लेकिन सुविधा नहीं तो क्या करे गांव आकर
रानीखेत। नौकरी से रिटायर होकर गांव में रिवर्स पलायन करने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि हमने सरकार के गांव की ओर लौटें कैंपेन को समर्थन देते हुए और अपनी मातृभूमि की सेवा करने के लिये रिटायरमेंट के बाद शहर की आरामदायक जिंदगी को ठुकराकर गांव वापसी की। लेकिन सरकारी विभागों की बेरुखी देखकर मन खट्टा हो रहा है। सड़क सुविधा न होने से बीमार व्यक्ति को सड़क तक ले जाने में गले गले आ जाती है।
————————-
10 किलोमीटर दूर है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का गांव
रानीखेत। ग्रामीणों ने बताया कि फयाटनोला गांव से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का गांव मोहनरी है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने भी हमेशा गांव की उपेक्षा ही की है। और जब वे मुख्यमंत्री थे उन्होंने भी ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन ही दिए।
————————-
विभागीय अधिकारियो ने कहा कि चमड़खान सेलापानी मोटरमार्ग 8 किमी स्वीकृत है। 5 किमी सड़क के दूसरे फेज का कार्य को चूका है । शेष 3 किमी सड़क निर्माण के लए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति के बाद कार्य किया जायेगा ।
————————-
प्रधान नौगाव-I पंकज बिष्ट ने कहा कि कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी । जिस कारण वाहन नहीं चल पा रहे हैं। फयाटनोला के लिए पूर्व में विधायक निधि से सड़क कटी है ।
————————-