15-16 अक्टूबर को खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन

रानीखेत । उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित होने वाली ताड़ीखेत विकास खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन 15-16 अक्टूबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रानीखेत में संपन्न होगा। प्रतियोगिता में विकासखण्ड के कई निजी, माध्यमिक, सरकारी विद्यालय, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है। खंड संयोजक संस्कृत छात्र प्रतियोगिता, प्रकाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित होगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं प्रतिभाग करेंगे वही वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 से स्नातकोत्तर स्त्तर तक के साथ छात्र छात्राओं प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिताओं में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता, संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता, संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता, संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता तथा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता कुल छह प्रतियोगिताएं होंगी। खंड संयोजक प्रकाश चन्द्र तिवारी ने विकासखंड के सभी विद्यालयों और महाविद्यालय के प्रधानाचार्यो से अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराने और यथा समय उनके आवेदन -पत्र उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को संस्कार अकादमी द्वारा पुरस्कार स्वरूप धनराशि और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!