रानीखेत। छावनी परिषद रानीखेत द्वारा छावनी औषधालय में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 6 लोगों ने रक्दान किया। डा0 पवन तिवारी ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने के बाद नया रक्त बनता है और शरीर स्वस्थ रहता है। एक यूनिट रक्तदान चार जरूरतमदों की जिंदगी बचाने में काम आता है। वहां दिगम्बर प्रसाद रतूड़ी, जितेन्द कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
छावनी परिषद रानीखेत ने रक्दान शिविर लगाया
