न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

रानीखेत । जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा के तत्वाधान में मंगलवार को न्यायालय परिसर रानीखेत में स्वच्छ भारत स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अपने आसपास की साफ़ सफाई करने की शपथ भी ली गई।

एडीजे अंजलि नोलियाल ने कहा कि स्वच्छता हमारे व्यवहार में होनी चाहिए। हम सभी को इसमें अपना योगदान देना चाहिए। सिविल जज जसमीत कौर ने कहा कि स्वच्छता अभियान किसी विशेष विभाग का नहीं बल्कि हम सबका जन आंदोलन है, जिसमें हम सबको सहभागी होना चाहिए।

सफाई अभियान में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय प्रकाश पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता रघुनंदननंद वैला, सीमा शर्मा, राजेश रौतेला, हरीश मनराल, राजेंद्र जायसवाल, नवीन पंत, सीपी पांडे, ललित आर्य, कुबेर कार्की, नवीन उपाध्याय, साकिर हुसैन, जरीना उमर, महेश पांडे, दीप भगत, दीपक आर्य, प्रभात बिष्ट, फहीम अंसारी, फरहा सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!